बिहार को बड़ी सौगात, पटना-अयोध्या और पूर्णिया-दानापुर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही राज्य को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की है। नई ट्रेनों के शुरू होने से न केवल राजधानी पटना बल्कि उत्तर बिहार, सीमांचल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों को भी तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा। अभी दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

पटना से अयोध्या तक नई कनेक्टिविटी
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से अयोध्या तक चलेगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और बस्ती होते हुए अयोध्या कैंट पहुंचेगी। लगभग 565 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन करीब पौने आठ घंटे में पूरी कर लेगी। इसके शुरू होने से उत्तर बिहार और राजधानी पटना के यात्रियों को अयोध्या दर्शन के लिए एक तेज़ और सुविधाजनक साधन मिलेगा।

पूर्णिया से दानापुर तक हाई-स्पीड सफर
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्णिया से दानापुर (पटना) के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन सीमांचल और कोसी क्षेत्र को राजधानी से जोड़ने में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें आधुनिक रेल यात्रा का अनुभव मिलेगा।