न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
नेपाल की रूपन्देही पुलिस ने नेपाल और भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के हज़ारों नकली शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और अन्य सामग्रियों के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार भारतीय नागरिक उत्तरप्रदेश के कानपुर के नौबस्ती का रहने वाला 25 वर्षीय अभिषेक यादव है।जिसे बेलहिया के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
इसके पास से नेपाली और भारतीय विश्वविद्यालयों के भारी मात्रा में नकली शैक्षिक प्रमाणपत्र, साथ ही विभिन्न दस्तावेज़, स्टाम्प, होलोग्राम, स्टिकर और अन्य सामग्रियां बरामद की गई है।

रूपन्देही के पुलिस अधीक्षक प्रदीप बहादुर छेत्री ने बताया कि यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर बेलहिया के सिद्धार्थनगर नगरपालिका-1 स्थित मुक्तिनाथ होटल परिसर में की गई, जहां से भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक छेत्री ने बताया कि कुछ दिन पहले नकली शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और अन्य प्रकार के प्रमाणपत्रों के कारोबार के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी।जिसको लेकर पुलिस मुस्तैद थी और ज्यों ही गुप्त सूचना प्राप्त हुई पुलिस ने कार्रवाई कर भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि गिरफ्तार अभिषेक यादव नकली शैक्षणिक प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का सिर्फ कैरियर है।मुख्य सरगना अभी पुलिस के पकड़ में नहीं आया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने खुलासा किया है कि पढ़ाई के नाम पर नेपाल से विदेश यात्रा करने के लिए इन नकली शैक्षिक प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार,गिरफ्तार अभिषेक यादव के पास से नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय की सौ प्रतिलिपि, 36 प्रमाणपत्र, 4,040 होलोग्राम, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा लिखित 2 हजार होलोग्राम, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा लिखित 17 सौ होलोग्राम और सीटीईवीटी द्वारा लिखित 19 होलोग्राम बरामद किए गए।
इसी तरह, भारत में एएमटी (उत्तर प्रदेश) से 80 फर्जी अंकतालिका, 40 प्रोविजनल प्रमाणपत्र, 60 चरित्र प्रमाणपत्र, 49 अन्य रिक्त प्रमाणपत्र और 40 रिक्त लोगो बरामद किए गए।
पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय हैदराबाद, छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, आंध्र विश्वविद्यालय के हजारों फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र, विभिन्न विश्वविद्यालयों और कार्यालयों के नाम वाली दर्जनों फर्जी मोहरें और अवैध लेनदेन में इस्तेमाल होने वाले सीलें, चार पेन ड्राइव, एक एचपी कंपनी का लैपटॉप, एक आईफोन, एक एंड्रॉयड मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, 18 हजार 500 भारतीय रुपये और 3 हजार 250 नेपाली रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
बेलहिया स्थित इलाका पुलिस कार्यालय के पुलिस निरीक्षक मुकेश नेउपाने ने बताया कि यादव को एक होटल में कमरा बुक करते समय हिरासत में लिया गया जहां रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।