एक-दो साल में देश हो जाएगा गुलाम : बक्सर सांसद सुधाकर सिंह

  • किसान महासम्मेलन में बिहार और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे सांसद

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर

भभुआ प्रखंड के मनिहारी में राजद द्वारा आयोजित किसान महासम्मेलन में शामिल हुए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने खुले मंच से बिहार और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। सांसद ने कहा कि देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, बेरोजगारी चरम पर है और वोट का अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले एक-दो साल में देश फिर से गुलाम हो जाएगा।”

किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा

सुधाकर सिंह ने कहा कि कैमूर के किसानों को सिंचाई की गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है। बेतरी नहर में पानी नहीं दिया जा रहा, जबकि इसके लिए 4 करोड़ रुपये की योजना पास हो चुकी है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि सोन नदी को कोहिरा डैम से जोड़ने की परियोजना वर्षों से अधर में लटकी है। यदि इसे चालू कर दिया जाता तो कैमूर जिले के किसानों की सिंचाई समस्या काफी हद तक दूर हो जाती।

वोटर अधिकार पर केंद्र सरकार पर निशाना

सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग जनता से वोट का अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में 65 लाख वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। जब भाजपा गठबंधन की सरकार विधानसभा चुनाव हारने की कगार पर है, तब जनता के नाम ही मतदाता सूची से हटाना चाहती है।

वोटर अधिकार यात्रा का आह्वान

सुधाकर सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कल सासाराम से शुरू होने वाली वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हों। इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव भी भाग लेंगे। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और 18 जिलों में आयोजित की जाएगी।