नवगछिया में इंडिया गठबंधन को कार्यक्रम की स्वीकृति नहीं, नेताओं में नाराजगी

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रशासनिक अड़चन सामने आई है। गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया है कि 22 अगस्त 2025 को नवगछिया कचहरी मैदान में रात्रि विश्राम और सभा के लिए अब तक प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है, जिससे नेताओं में गहरी नाराजगी है।

इस यात्रा में संसदीय दल के विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के महासचिव डी. राजा, सीपीएम के महासचिव एम.ए. बेबी, वीआईपी नेता मुकेश सहनी समेत कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे।

इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधियों ने बताया कि 12 अगस्त 2025 को ही एसडीओ नवगछिया को लिखित सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन अनुमति देने में टालमटोल कर रहा है। आज जब गठबंधन प्रतिनिधि एसडीओ से मिलने पहुंचे, तो पहले उन्होंने मुलाकात से इनकार किया और बाद में दबाव के बावजूद भी स्पष्ट निर्णय नहीं दिया।

नेताओं ने आरोप लगाया कि एसडीओ नवगछिया का रवैया अलोकतांत्रिक और पूर्वाग्रह से ग्रसित है। जबकि कचहरी मैदान में पहले भी कई बार सभाओं का आयोजन हो चुका है।

गठबंधन नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मैदान की अनुमति नहीं दी जाती है तो वे जिला और राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इस कार्यशैली की शिकायत करेंगे और जन आंदोलन तेज करेंगे।

संवाददाता सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल, भाकपा माले के प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय, सीपीएम मंत्री दशरथ प्रसाद शाह, राजद के प्रदेश महासचिव शैलेश कुमार, कांग्रेस उपाध्यक्ष अनामिका शर्मा, बमबम प्रीत, अम्बर इमाम, अख्तर हुसैन, अशोक यादव, शंकर सिंह अशोक, सीतल सिंह निषाद, विजय राय, राजीव चौधरी, विवेक नंद यादव सहित कई नेता मौजूद रहे।