न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
कसबा विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर जनसेवा की प्रतिज्ञा के साथ मैदान में उतरने जा रहे हैं प्रदीप कुमार दास। उन्होंने अपने भावनात्मक संदेश में कहा कि “कसबा की जनता ही मेरा टिकट है और उनका भरोसा ही मेरी पार्टी।” उन्होने सोशल मीडिया पर अपना विचार रखा है।
प्रदीप दास ने कहा कि जनता के स्नेह और विश्वास ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी है। उन्होंने साफ कहा, “टिकट मिले या न मिले, मैं मैदान नहीं छोड़ूंगा। कसबा की तरक्की का सपना मेरा नहीं, बल्कि हर कस्बावासी का है।” प्रदीप कुमार दास ने यह भी घोषणा की कि वे 16 अक्टूबर दोपहर 1 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कसबा की जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में नामांकन स्थल पर पहुंचें और उन्हें अपना आशीर्वाद दें।
उन्होंने कहा, “आपकी उपस्थिति सिर्फ समर्थन नहीं, बल्कि यह संकल्प होगी कि कसबा की आवाज अब और बुलंद होगी। जब तक सांस चलेगी, मैं कसबा की जनता की सेवा में खड़ा रहूंगा।” अपने संदेश के अंत में उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे खुद को हमेशा कसबा का बेटा और जनता का सेवक मानते हैं।