स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया रिहर्सल, प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में होगा। 15 अगस्त को मुख्य समारोह में 9 बजे समाज कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री मदन सहनी झंडोत्तोलन करेंगे।
गांधी मैदान में बुधवार को पूर्वाभ्यास किया गया। जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा 15 अगस्त 2025 के मद्देनजर अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,सरथ आरएस अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार , वरीय उप समाहर्ता विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा,विकास कुमार कर्ण , जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, , प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, सुपौल एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर परेड का निरीक्षण किया गया। स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय गान का भी रिहर्सल किया गया।