न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक विकास समिति की ओर से झंडोतोलन कार्यक्रम बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।
मुख्य समारोह में समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण ने संस्था के प्रधान कार्यालय (सुपर मार्केट कॉम्प्लेक्स) में झंडोतोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने सदस्यों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा—“आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमें भारतीय नागरिक होने पर गर्व है। लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में हम सभी को समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।”
इसके अलावा, समिति की अन्य इकाइयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ। दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष कृष्णा साह ने मिरजानहाट चौक (शीतला स्थान चौक) पर झंडोतोलन किया। वहीं कहलगांव इकाई में अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने झंडोत्तोलन कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर समिति के सचिव सत्यनारायण प्रसाद, डॉ. आर. के. सिंह, राकेश रंजन केसरी, जियाउर रहमान, आफताब आलम, फरहत जवी जुगनू, निरा दयाल, सर्वेंद्र सिन्हा, सतपाल सिंह, रमन शाह, विनोद ढांढनिया, सरदार हरविंदर सिंह, संतोष कुमार, नरेश शाह, नीरज जायसवाल, तरुण सिंहा, विष्णु शाह, दीपक सिंह, विजय घोष, राजेश कुमार, प्रेम कुमार, नितेश नंदा, पंकज सिंह, सहित अनेक लोग शामिल हुए।
इसके अतिरिक्त बाजार प्रबंधक मोहित और उनके सहकर्मी तथा अन्य कई संस्था के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम मिठाई वितरण और देशभक्ति गीतों के साथ संपन्न हुआ।