Breaking: किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप पर आयकर विभाग की भयंकर रेड! 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

किशनगंज में उद्योगपति जयकरण दफ्तरी के ग्रुप पर आयकर विभाग ने सोमवार रात से ही कार्रवाई तेज कर दी। 25 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति, बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वेलरी और 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए गए।

एक फर्नीचर शोरूम में भी भारी अनियमितताएं सामने आई हैं, जहां खरीद-बिक्री में गड़बड़ियां की गई थीं। आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की टीम ने नेमचंद रोड, भगत टोली, धर्मशाला रोड, पश्चिमपाली और सुभाषपाली के आवासीय और कारोबारी परिसरों को अपना निशाना बनाया।

जानकारी के मुताबिक दफ्तरी ग्रुप की संपत्तियां बिहार के बाहर भी फैली हुई हैं और आयकर विभाग ने सभी ठिकानों को अपनी जांच में लिया है।

आयकर विभाग की उप निदेशक सुनीता कुमारी ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है और जब्त दस्तावेजों की जांच में समय लगेगा। किशनगंज में यह रेड एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है कि कोई भी संपत्ति कानून की नजर से बाहर नहीं रह सकती।