भागलपुर में 10 टन क्षमता वाला दही प्लांट लगेगा: 5.5 करोड़ से बनेगा, सीएम ने किया शिलान्यास

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग एवं कम्फेड की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन से जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिले के चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास भी हुआ।

  • जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, गव्य विकास कैम्पस, तिलकामांझी भागलपुर – लागत: ₹10 करोड़ 9 लाख 35 हजार
  • प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, महेशपुर – लागत: ₹1 करोड़ 7 लाख 69 हजार
  • प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, नारायणपुर – लागत: ₹1 करोड़ 7 लाख 69 हजार
  • 10 एम.टी. क्षमता वाला दही संयंत्र, कंफेड भागलपुर – लागत: ₹5 करोड़ 50 लाख

जिला पशुपालन पदाधिकारी अंजलि कुमारी सिन्हा, प्रबंधक कंफेड भागलपुर, सहायक कुकुट पदाधिकारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी और योजनाओं के लाभुक इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस कदम से जिले में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।