न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया/अररिया
पूर्णिया नगर निगम की महापौर एवं जिले की प्रथम नागरिक मेयर विभा कुमारी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत होने के बावजूद महापौर को एयरपोर्ट पर प्रवेश नहीं करने दिया गया।
स्थानीय स्तर पर इसे सत्तादल विधायक की ओर से की गई राजनीतिक दबाव की कार्रवाई बताया जा रहा है। आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र में अपनी कमजोर होती पकड़ को देखते हुए सदर विधायक विजय खेमका सत्ता का दुरुपयोग करने पर आमादा हैं।
महापौर विभा कुमारी का कहना है कि नगर निगम की प्रमुख होने के नाते प्रधानमंत्री का स्वागत करना उनका हक है, लेकिन सत्ता के नशे में चूर विधायक के इशारे पर उन्हें रोक दिया गया। इस घटना ने पूर्णिया की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। मेयर ने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इस तरह की राजनीति का जवाब देगी।
मेयर को पीएम के कार्यक्रम में प्रवेश से रोका गया, सदर विधायक पर ओछी राजनीति का आरोप
