न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
नवगछिया में 17 और 18 अगस्त को बिहुला विषहरी पूजा समोराह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता आ रहा है इस वर्ष पूजा समोराह को भव्य रूप से मनाने के लिए बिहुला विषहरी पूजा समिति एवं स्वामी आगमानंद महराज के द्वारा 17 अगस्त को एक दीप बिहुला के नाम पर जलाने की मुहिम पर गुरुवार को नवगछिया के पार्वती वाटिका में नवगछिया के समाजसेवियों ने नवगछिया हर परिवार से अपने अपने घरों में बिहुला विषहरी के आयोजन के दौरान 17 अगस्त को एक दीप बिहुला के नाम पर जलाने का आग्रह किया गया।
इस दौरान उपस्थित समाजसेवियों के नेतृत्व कर रहे अजय रूगंटा ने एक वीडियों के माध्यम से शहरवासी से अपील करते हुए कहा कि बिहुला जैसी तपस्वी नारी नवगछिया की बेटी थी जो हमलोगों के लिए गर्व की बात है बिहुला के सम्मान में दीप जलाकर उन्हें नमन करना चाहिए जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी नवगछिया की ऐतिहासिक धरोहर से रूबरू होते रहेंगे इस मौके पर पूजा समिति के मुकेश राणा सोनु कुमार समाजसेवी भगवती पंसारी अभय मनुका पूर्व ए डी एम जयनंदन मंडल प्रवीण केजरीवाल सहित अन्य उपस्थित रहे