न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मी चरम पर पहुंचते किशनगंज विधानसभा सीट से युवा वकील एडवोकेट शम्स आगाज़ को उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण समर्थन हासिल हो गया है। इम्तियाज़ नसर और उनकी पूरी टीम ने शम्स आगाज़ को खुला समर्थन देने का ऐलान किया है,
जहां इम्तियाज़ नसर ने कहा, “किशनगंज की जनता लंबे समय से न्याय और विकास की तलाश में है। एडवोकेट शम्स आगाज़ जैसे युवा और जमीनी नेता ही इस क्षेत्र की सच्ची आवाज बन सकते हैं। हमारी टीम पूरे जोश के साथ AIMIM के इस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेगी।”
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समर्थन किशनगंज के विकास और अल्पसंख्यक हितों पर केंद्रित है।
किशनगंज, जो मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र का हिस्सा है, हमेशा से AIMIM का गढ़ रहा है। 2020 के चुनावों में पार्टी ने यहां मजबूत प्रदर्शन किया था, और इस बार शम्स आगाज़ को उम्मीदवार बनाकर युवाओं को जोड़ने की कोशिश की गई है।
शम्स आगाज़, जो किशनगंज के एक प्रमुख युवा वकील हैं, ने समर्थन मिलने पर कहा, “इम्तियाज़ नसर साहब और उनकी टीम का यह विश्वास मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है। हम किशनगंज में बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं पर फोकस करेंगे। AIMIM हमेशा से वंचितों की लड़ाई लड़ती आई है, और इस बार हम जीत के साथ विधानसभा पहुंचेंगे।” सभा में सैकड़ों समर्थक जुटे, जिनमें स्थानीय AIMIM कार्यकर्ता, युवा शामिल थीं।