नगर निगम ने चलाया अतिक्रमणवाद , ₹34 हज़ार जुर्माना वसूला

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

द न्यूज स्कैन पर गुरुवार को शहर मे अतिक्रमण के कारण लग रही जाम की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण पर नियंत्रण के लिए मेयर उषा देवी अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को एक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया । इस अभियान का नेतृत्व नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता अमर झा ने किया। कार्रवाई नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित मुख्य मार्ग से शुरू होकर चौधरी मेडिकल, एमजी रोड तक चली।

इस अभियान के दौरान सड़क और फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों व ठेला चालकों को हटाया गया। जिन लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन कर अतिक्रमण किया गया था। उनके ऊपर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया। इस क्रम में लगभग ₹34,000 का राजस्व वसूला गया। मौके पर
नगर निगम स्वच्छता प्रभारी नूर अली समेत कई निगम कर्मी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में जाम की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके और आम लोगों को सुगम यातायात सुविधा मिल सके। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की कि वे सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।