न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
21 सितंबर को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की नेशनल एनुअल मेडिकल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी इसकी तैयारी को लेकर आज भागलपुर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।प्रेस वार्ता का संचालन IMA के अध्यक्ष डॉक्टर डीपी सिंह ने किया। इस मौके पर शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में चिकित्सा क्षेत्र की नई तकनीकों, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और पेशेवर अनुभव साझा करने पर चर्चा होगी। चिकित्सकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।