बिहार में धर्मांतरण के विरोध में यहां फूटा आदिवासियों का गुस्सा, समाज को लेकर कह दी बड़ी बात

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बसे आदिवासियों का धर्मांतरण जहां आम बात हो गई है। वहीं अब इस समाज के लोग धर्मपरिवर्तन को लेकर जागरूक हो रहे हैं। प्रलोभन में आकर धर्म बदलने वालों के खिलाफ अब आदिवासी समाज के लोग ही मुखर हो रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा कटिहार जिले में देखने को मिला। जहां धर्मांतरण का विरोध करने वाले आदिवासी लोग एकजुट होकर समाहरणालय पहुंचे और धर्मपरिवर्तन के खिलाफ आवाज बुलंद की। दरअसल, धर्मांतरण के विरोध मंा जनजाति सुरक्षा मंच कटिहार के बैनर तले सोमवार को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

धरना-प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के महिला एवं पुरुष हाथ में धर्मांतरण बंद करो का पोस्टर लेकर समाहरणालय गेट पर एकत्र हुए। धरना-प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने कहा कि भारत में आदिवासी समाज प्रलोभन के कारण धर्मपरिवर्तन कर रहे हैं। इसे हमलोगों को रोकना है। हमारे समुदाय के लोग बहकावे में आकर अपने मूल संस्कार और सभ्यता को छोड़कर दूसरे धर्म के संस्कार और सभ्यता को अपना रहे हैं। जोकि हमारे समाज के लिए खतरनाक है।

ऐसे में हमारे समाज के अगली पीढ़ि को हमारे मूल संस्कार-सभ्यता का पता नहीं चलेगा। उनलोगों ने कहा कि धर्मांतरण करके लोग इसाई धर्म को मिलने वाली सरकारी लाभ भी उठा रहे है और आदिवासी समाज को मिलने वाले सरकारी लाभ भी उठा रहे है। ये गलत है इसपर सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के महिला-पुरूष शामिल रहे।