न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
बिहार विधान सभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस के निदेश पर नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष भपटियाही एवं उनके टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के कम में एक मैजिक वाहन पर लदे 4200 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद एवं दो तस्कर सूरज कुमार और सुमित कुमार दोनों सा-बखरी बाजार मकरबा चौक, थाना-बखरी बाजार, जिला-बेगुसराय को हिरासत में लिया बरामद प्रतिबंधित कफ सिरफ के संदर्भ में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाब नही दिये। इस संदर्भ में भपटियाही थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। हिरासत में लिये गये अभियुक्त को विधिवत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
बरामद की सूची. प्रतिबंधित कफ सिरफ-4200 बोतल कुल 420 लीटर, 2. मैजिक वाहन-1
गिरफ्तार अभियुक्त की सूचीः 1. सूरज कुमार पिता-कैलाश ठाकुर 2. सुमित कुमार पिता-बब्लु महतो दोनों सा०-बखरी बाजार मकरबा चौक, थाना-बखरी बाजार, जिला-बेगुसराय
टीम में सम्मिलित पदाधिकारीः. पु०नि० संजय दास, थानाध्यक्ष, भपटियाही थाना. पु०अ०नि० शौर्य दिग्यांशु, भपटियाही थाना
स०अ०नि० विनय कुमार, भपटियाही थाना
चालक हवलदार नित्यानंद पंडित, भपटियाही थाना शामिल थे।