- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से नवोदित खिलाड़ियों ने सीखे स्कोरिंग के बारीक गुर, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को एकदिवसीय ताइक्वांडो रेफरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष सत्र का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने किया। प्रशिक्षण में नवोदित और सीनियर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान अंक निर्धारण की प्रक्रिया, फाउल नियम, और तकनीकी लाभ जैसी बारीकियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने बताया कि ताइक्वांडो मुकाबले में अंक किस आधार पर दिए या काटे जाते हैं, किन परिस्थितियों में खिलाड़ी को चेतावनी या दंड मिलता है, तथा कौन-सी तकनीकें उपयोगी होती हैं— इन सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा, “समय-समय पर रेफरी प्रशिक्षण से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है।”
इस प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में मीनाक्षी कुमारी, शिवम कुमार, हरिओम कुमार, प्रिया कुमारी, आराध्या सिंह, देवाश्री, हर्षिता कुमारी, सनी कुमार, अभय कुमार, सुमित कुमार, जानवीर एवं आयुष कुमार शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन पर खिलाड़ियों ने इसे अत्यंत लाभकारी बताया और मांग की कि इस प्रकार की तकनीकी कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित की जाएं।
स्थानीय खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने एसपीएस ताइक्वांडो केंद्र के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे खेल संस्कृति को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।