न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, घोघा
घोघा थाना की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के आदर्श नगर फुलकिया गांव से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आदर्श नगर फुलकिया गांव में दो पक्षो के बीच हो रही झगड़ा के क्रम में एक व्यक्ति मुन्ना कुमार पिता अशोक यादव के द्वारा देशी कट्टा लहरा कर मारने की धमकी दिया जा रहा था। इसी क्रम में विपक्षी पक्ष के द्वारा देशी कट्टा छिन लिया और घटना की जानकारी घोघा थाना को दिया गया। सूचना पर पहुंची घोघा थाना की पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं अभियुक्त भागने में सफल रहा है। घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
आपसी झगड़े के दौरान लहराया देशी कट्टा, पुलिस ने देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस किया बरामद
