न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बुधवार को होमगार्ड जवानों ने समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जवानों ने कंबाइंड बिल्डिंग गेट से विरोध जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
जुलूस मनाली चौक, तिलकामांझी चौक और सैंडिस कंपाउंड होते हुए समाहरणालय गेट तक पहुँचा। इस दौरान जवानों ने लगातार नारे लगाए। “हमारी मांगे पूरी करो”, “समान वेतन दो”, “सरकार होश में आओ” के नारे लगाए।
विरोध कर रहे जवानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि होमगार्ड जवान चुनाव ड्यूटी, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन हर मोर्चे पर तैनात रहते हैं, लेकिन उन्हें न्यूनतम वेतन और सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।