समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर 27 अगस्त को होमगार्ड जवान देंगे धरना

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड मैदान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27 अगस्त को जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरना का मुख्य उद्देश्य होमगार्ड जवानों के लिए समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाना है।

होमगार्ड जवानों ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पहले ही राज्य सरकार को यह आदेश दिया जा चुका है कि होमगार्ड को राज्य पुलिस आरक्षी बल के समान वेतन और सुविधाएं दी जाएं। इसके बावजूद सरकार ने अब तक इस आदेश को लागू नहीं किया है।

जवानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि धरना के जरिये वे सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने संवैधानिक अधिकार की मांग करेंगे।