न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
संस्कृत दिवस के अवसर पर पटना के रविंद्र भवन सभागार में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना के आयोजकत्व में पहली वार संस्कृत दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बोर्ड का अधिकृत बेवसाइट एवं पोर्टल को उपमुख्यमंत्री ने लॉन्च किया।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बिहार के सभी संस्कृत शिक्षक एवं संस्कृत प्रेमी भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, बीजेपी केप्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को और भी अधिक सफल बना दिए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रखर प्रवक्ता पंडित आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र के साथ साथ अनेक विद्वानों के द्वारा वेद मंत्रोच्चारण और शंख ध्वनि से हुआ।
इस अवसर पर आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने अपनी लिखी हुई ग्रन्थ धर्मों रक्षति रक्षित: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को प्रदान किए और उन्होंने ग्रन्थ की काफी सराहना किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने किया। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में बोर्ड के सभी सदस्य के साथ साथ आशुतोष झा ने भी काफी उत्साहित होकर भाग लिए।