न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जगदीशपुर में हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच निबंध, भाषण, सुलेख, श्रुतिलेख, चित्रांकन और परिचर्चा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आराध्या कुमारी, वर्षा कुमारी, संगीता कुमारी, सौम्या कुमारी, शबनम कुमारी और कोमल कुमारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय संचालक आशुतोष चंद्र मिश्र ने कहा कि हिंदी भाषा हमें अनेकता में एकता का संदेश देती है। उन्होंने बताया कि हिंदी के शब्द तत्सम, तद्भव, देशज और विदेशी स्रोतों से लिए गए हैं, यानी हिंदी शब्दों का निर्माण विभिन्न भाषाओं के मिलन से हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा भारत की शान है।
कार्यक्रम में वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका शारिका निगार, फ़ूल कुमारी, कर्मी राजकिशोर, वृंदा, रिंकू, सुशीला और बाबूलाल सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।