न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर
जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित हिम्मतसिंहका ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कंपनी के जसीडीह स्थित प्लांट में उच्च कोटि के ट्रेलर के अलावा आग बुझाने वाला दमकल, दंगा नियंत्रण वज्र वाहन, मॉब कंट्रोल व्हीकल, वाटर कैनन वाहन, पशु एंबुलेंस समेत नगरपालिका और नगर निगम में उपयोग होने वाले विभिन्न तरह की गाड़ियों का निर्माण हो रहा है।
कंपनी के सीईओ कमलेश मिश्रा ने बताया कि उनकी कंपनी बिहार-झारखंड की पहली ऐसी कंपनी है, जहां टेस्टिंग लैब है। वाहनों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले मैटेरियल, पैंट आदि की ग्राहक लैब में जांच भी करवा सकते हैं। कंपनी के जीएम (सेल्स) शंकर दयाल सिंह ने बताया कि गाड़ी लेने के बाद कस्टमर को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो कंपनी का सर्विस वैन कस्टमर तक पहुंचकर समस्या का समाधान करती है। जसीडीह प्लांट से तैयार गाड़ियां न सिर्फ बिहार-झारखंड बल्कि जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में भी आपूर्ति की जाती है। मौके पर कंपनी के अभिषेक सिंह, अनुराग, अजय शर्मा, राहुल, पप्पू यादव मौजूद थे।