कैमूर थाने में सगी बहनों का ‘चप्पल युद्ध’, घंटों तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा – वीडियो वायरल

  • जमीन विवाद को लेकर भभुआ थाना परिसर रणक्षेत्र में तब्दील, सगी बहनों ने लात-घूंसा और चप्पल से की मारपीट

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर

जिले का भभुआ थाना परिसर अखाड़ा बन गया, जब दो सगी बहनों के बीच जमकर चप्पल और लात-घूंसे चले। कई लोग बीच-बचाव करते रहे लेकिन घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, भभुआ थाना क्षेत्र के डड़वा गांव की पानपति देवी ने 17 अगस्त को जमीन विवाद को लेकर मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि कुछ लोग उनकी जमीन से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं और विरोध करने पर उनके व उनके बेटे के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों पक्ष मंगलवार को थाना परिसर पहुंचे, जहां कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और सगी बहनों में मारपीट शुरू हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि पानपति देवी कुल सात बहनें हैं। पिता द्वारा केवल तीन बहनों के नाम पर संपत्ति लिखे जाने के बाद से ही बहनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि अक्सर आपस में झगड़े और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं।

भभुआ पुलिस ने पुष्टि की कि जमीन विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, थाना परिसर में हुई इस मारपीट की भी जांच की जा रही है।