न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार विधानसभा का तीसरा दिन जबरदस्त हंगामे की भेंट चढ़ गया। ‘SIR’ मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान के दौरान सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गए। बहस के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र की विवादित टिप्पणी — “क्या ये किसी के बाप की जगह है?” — पर सत्ता पक्ष भड़क गया। स्थिति इतनी बिगड़ी कि स्पीकर नंदकिशोर यादव को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत मंत्रियों तक को फटकार लगानी पड़ी।

भाई वीरेंद्र की टिप्पणी से गरमाया सदन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के बाद तेजस्वी यादव को दोबारा बोलने का मौका मिला, जिस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने टिप्पणी की — “अब क्या बोलेंगे?” जवाब में भाई वीरेंद्र ने कहा — “क्या ये किसी के बाप की जगह है?” यह सुनकर सत्ता पक्ष आगबबूला हो गया और जोरदार विरोध शुरू हो गया। जवाब में विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “हजारों लोगों का हत्यारा” तक कह डाला।

स्पीकर की सख्ती: ‘सदन आप चलाएंगे या हम?’
सत्ता पक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर नंदकिशोर यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री जीवेश मिश्रा, कृष्णनंदन पासवान और प्रेम कुमार को कड़ी फटकार लगाई। स्पीकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा — “आप निर्णय करेंगे कि सदन कैसे चलेगा? बैठ जाइए!” उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक भाई वीरेंद्र माफी नहीं मांगते, तेजस्वी यादव को बोलने नहीं दिया जाएगा। हंगामा शांत न होता देख सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।


तेजस्वी पर नीतीश का पलटवार
तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा —
“तुम लोग बोल क्या रहे हो? जब तुम्हारे पिता और माता मुख्यमंत्री थे, क्या हालत थी बिहार की? लोग घर से निकल नहीं सकते थे। हम लोगों ने सब कुछ सुधारा। डेढ़ साल तक तुमको मौका मिला, क्या किया तुमने?”
नीतीश ने SIR मामले को लेकर हो रहे राजनीतिक विवाद पर नाराजगी जताई और कहा कि विधानसभा का यह तीसरा दिन है और जल्द चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में जनता सब देख रही है।
बिहार विधानसभा में लगातार तीसरे दिन जारी तीखे टकराव ने यह साफ कर दिया है कि सियासी तापमान चरम पर है। शब्दों की मर्यादा लांघने पर स्पीकर की सख्ती और सत्ता-विपक्ष की तनातनी, दोनों ने सत्र को हंगामेदार बना दिया।