न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सुपौल
बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय,सुपौल में “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत बालिकाओं के लिए दिनांक 23.09.2025 से सुपौल PHC के चलन्त चिकित्सक दल और विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक डा रणधीर कुमार राणा के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें शामिल हैं:
नेत्र जांच: विद्यालय में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है, डा रणधीर कुमार राणा के नेतृत्व में फरमाशिष्ट निखिल गौरव,रंजीत कुमार रामण और ए एन एम रीता कुमारी और पूजा कुमारी के सहयोग से जहां विशेषज्ञ डॉक्टर बालिकाओं की आंखों की जांच कर उसे आवश्यक सलाह दे रहे हैँ।
- स्वच्छता: स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बालिकाओं को स्वच्छता बनाए रखने के तरीके सिखाए जा रहे हैं।
- पोषण*: बालिकाओं को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें स्वस्थ आहार के बारे में जानकारी दी जा रही है।
- स्वास्थ्य चिकित्सा*: स्वास्थ्य चिकित्सा शिविरों में बालिकाओं को स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच से लेकर कैंसर स्क्रीनिंग तक शामिल हैं।
- माहवारी परामर्श: बालिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य बनाए रखने के बारे में महिला चिकित्सक डा शाहीन मेराज कौशर एवं उजाला सिन्हा द्वारा परामर्श दिया जा रहा है और उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है।
इन कदमों का उद्देश्य बालिकाओं को स्वस्थ और सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने जीवन में सकारात्मक योगदान कर सकें। सुपौल जिला प्रशासन ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। विद्यालय के छात्राओं ने शिक्षा सहित समाजसेवा, स्वच्छता और समुदाय के विकास के लिए समर्पित शिक्षक, डा रणधीर कुमार राणा सहित मेडिकल टीम एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।