आइआइटी भागलपुर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सिटी स्कैन रिपोर्टर, भागलपुर
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आइआइटी भागलपुर में सोमवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल पोषण माह 2025 का एक अहम हिस्सा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेएलएनएमसीएच की एमएस स्त्री एवं प्रसूति विकास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. माधवी सिंह ने छात्राओं को पीसीओडी, मासिक धर्म स्वच्छता, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, संतुलित आहार और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूक किया। डॉ. सिंह ने कहा कि महिलाओं का शारीरिक स्वास्थ्य जितना जरूरी है, उतना ही मानसिक स्वास्थ्य भी। सामाजिक चिंता, तनाव और अधिक सोचने की वजह आज की युवा पीढ़ी को गहराई से प्रभावित कर रहे हैं।

सत्र के दौरान छात्राओं ने नींद की समस्या, अनियमित मासिक धर्म, पीसीओडी और वजन, लगातार मोबाइल लैपटॉप इस्तेमाल से तनाव, कम उम्र में कैंसर जांच और परीक्षा काल में चिंता जैसे सवाल पूछे। डॉ. सिंह ने सभी प्रश्नों का समाधान करते हुए व्यावहारिक सुझाव दिए।
इसके साथ ही कादम्बिनी गर्ल्स हॉस्टल परिसर में सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। यह शिविर डॉ. आकांक्षा चौधरी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बीटेक, एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम की छात्राओं के साथ महिला शिक्षक, स्टाफ और महिला गार्ड्स ने भाग लिया। यहां हाइपर टेंशन की स्क्रीनिंग, किशोरियों के लिए काउंसलिंग और सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। प्रतिभागियों को निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का निर्देशन निदेशक प्रो. मधुसूदन सिंह और रजिस्ट्रार डॉ. गौरव कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। संचालन नोडल फैक्टी अन्विता और बीटेक छात्रा श्रद्धा साहू ने किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों व छात्राओं ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर महिलाओं को न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच दिलाते हैं बल्कि उनमें जागरूकता भी बढ़ाते हैं।