- शहर के डिग्री कॉलेज चौक के पास शनिवार दोपहर बाद 2 बजे की घटना
- सुकुमारपुर वार्ड 3 निवासी नारायण साह का पुत्र है जख्मी मनीष साह
- परिजनों की चुप्पी से घटना के कारणों को सुलझाने में उलझी है पुलिस
सुपौल । शहर के डिग्री कॉलेज चौक के पास अल्पसंख्यक छात्रावास के कैंपस में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर उसके पेट में गोली मार दी। खून से लथपथ युवक भागे-भागे किसी तरह पास के ही अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल पहुंच गया। समय पर इलाज होने के कारण उसकी जान बच गई और खतरे से बाहर है। जख्मी युवक सदर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर वार्ड 3 निवासी नारायण साह का पुत्र मनीष कुमार(22) है। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जख्मी युवक के पिता नारायण साह ने बताया कि दोपहर बाद उसका पुत्र मनीष घर पर खाना खा रहा था। इसी क्रम में उसके फोन की घंटी बजी और वह बाइक लेकर घर से निकल गया। परिजनों के मुताबिक मनीष वहां अल्पसंख्यक छात्रावास कैंपस पहुंचा जहां चार लड़के जमा थे। किसी बात को लेकर उनलोगों में बहस के बाद मारपीट होने लगा। इसी क्रम में चारों युवकों ने उसपर गोली चला दी और ई रिक्शा पर बैठकर फरार हो गये। गोली लगने के बाद मनीष लहूलहान हो गया और अपने हौसले के बूते अनंत प्रेरणा अस्पताल पहुंच गया। क्लीनिक पर खून से लथपथ युवक को देखकर अस्पतालकर्मियों ने आनन-फानन में उसे भर्ती कर परिजन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जख्मी युवक के चचेरे भाई अखिलेश ने बताया कि एक दुकानदार ने उन्हें फोन कर बताया कि बदमाश मनीष को गोली मर दिया तो वे सभी भागे-भागे अस्पताल पहुंचे। उधर, चर्चा है कि हमलावर कोई और नहीं मनीष का दोस्त ही होगा। हालांकि परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, ऐसे में परिजनों की चुप्पी पुलिस के लिए उलझन बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक मनीष सुधा डेयरी में पैकिंग का काम करता है। शनिवार को भी वह ड्यूटी के लिए निकला लेकिन देर होने की वजह से इंट्री नहीं मिली तो वापस घर आ गया था।
हमलावरों की पहचान में जुटी है पुलिस:
एसपी शरथ आरएस ने बताया कि गोली से जख्मी युवह खतरे से बाहर है। गोलबारी में शामिल हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एसपी के मुताबिक किसी पिरचित के ही फोन पर मनीष घर से घटनास्थल पर आया होगा। पुलिस उसके मोबाइल को भी खंगाल रही है ताकि फोन करने वालों का पता लगाया जा सके। पुलिस कई अन्य बिंदुओं से घटना की जांच कर रही है। उधर, दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। दबी जुबान से लोगों का कहना है कि नशेड़ियों के गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है और घटना कारण भी नशा के कारोबार से जुड़ा हुआ।