त्रिवेणीगंज में एनडीए के जदयू उम्मीदवार के पक्ष में नामांकन सभा को संबोधित करने पहुंचे थे
शनिवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से 8 उम्मीदवारों ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा किया दाखिल
विनय कुमार मिश्र, सुपौल
एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में शनिवार को त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित विज्ञान महाविद्यालय परिसर में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। नामांकन सह आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा और बिहार की धरती का गहरा रिश्ता रहा है
जहा हरियाणा में कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर भगवान श्री कृष्ण ने समस्त मानव जाति के लिए गीता का संदेश दिया। वहीं बिहार की इस पवित्र भूमि पर माता सीता का जन्म हुआ है। जिस पवित्र भूमि पर मां सरस्वती नदी का प्रवाह होता है। वहीं इस पवित्र भूमि पर मां कोसी नदी का प्रवाह होता है। दोनों राज्यों की संस्कृति और मेहनत इस धरती से भरी हुई है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी बचाओ से बेटियों को सुरक्षित और सशक्त शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बेटियों को साईकिल योजना के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचाकर उसे सशक्त और मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले का बिहार का कैसा हाल था। वो जंगलराज वो गुंडाराज जिसमें युवाओं को शिक्षा नहीं थी
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की विकास की गति रुकनी नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। इस विकसित राज्य में बिहार भी पीछे नहीं रहे। कहा कि 2005 से पहले बिहार में मात्र 6 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे। लेकिन आज बिहार के अंदर 15 मेडिकल है. 2005 से पहले बिहार में मात्र 3 इंजीनियरिंग कॉलेज हुआ करते थे। आज डबल इंजन की सरकार में बिहार में 38 इंजीनियरिंग कॉलेज है। जहां हर वर्ष 14 हजार से अधिक बच्चे इंजीनियरिंग करके देश और प्रदेश के सेवा में जुटे हुए हैं।
सभा में उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक रामविलास कामत, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, अमला सरदार आदि ने संबोधित किया। सभा का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव व मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने किया।
त्रिवेणीगंज
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन के छठे दिन शनिवार को त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए से जदयू प्रत्याशी सोनम रानी ने दो सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वे समर्थकों एवं प्रस्तावक के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार को दो सेट में नामांकन का पर्चा सौंपा।. नामंकन दाखिल करने के बाद जैसे ही जदयू प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय के पास पहुंची तो समर्थकों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जदयू प्रत्याशी सोनम रानी ने कहा कि चुनाव का मुख्य मुद्दा विधानसभा क्षेत्र में विकास होगा।
उधर, नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर सीओ प्रियंका सिंह, राजस्व अधिकारी राकेश कुमार एवं सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे। नामांकन स्थल पर बनाए गए पंडाल में मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई थी।
निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम ने बताया कि नामांकन के छठे दिन एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। अब तक पांच एनआर कटे हैं।
मालूम हो कि शनिवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों ने संबन्धित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है।