न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
शारदीय नवरात्रि शुरू होने को है और इसके लिए हरसू ब्रह्म धाम मंदिर पूजा समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवरात्रि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है।
जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं, वहीं मंदिर समिति के वॉलंटियर भी तैयार रहेंगे ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मंदिर परिसर में लगने वाले पूजा सामग्री के दर्जनों स्टॉल सजकर तैयार हो गए हैं। इन स्टॉलों पर बाबा हरसू को चढ़ाने वाले प्रसाद और अन्य पूजा सामग्री उपलब्ध है।
हरसू ब्रह्म धाम में नवरात्रि के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। कुछ लोग संतान की मन्नत मांगते हैं, कुछ धन-संपत्ति और कुछ अपने घर परिवार के कल्याण के लिए पूजा-अर्चना करते हैं।
हरसू ब्रह्म धाम मंदिर के कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ला ने बताया कि मंदिर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है। पूरे नवरात्रि के दौरान सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी, साथ ही मंदिर वॉलंटियर भी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे।