न धनबल, न बाहुबल… इस बार जनबल का बोलबाला होगा-हर्षप्रीत सिंह

  • हर्षप्रीत सिंह का Interview | जन सुराज की रणनीति, बिहार चुनाव और बिहारी अस्मिता

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जन सुराज के जिला सचिव सह युवा विंग के प्रमंडलीय संयोजक हर्षप्रीत सिंह का खास इंटरव्यू।इस बातचीत में उन्होंने राजनीति में आने की कहानी, जन सुराज से जुड़ने की वजह, पार्टी की चुनावी रणनीति और बिहार की सबसे बड़ी समस्याओं—पलायन, रोजगार, शिक्षा और घुसपैठ—पर खुलकर अपनी राय रखी। इंटरव्यू के खास बिंदु: राजनीति में आने की प्रेरणा, जन सुराज पार्टी से जुड़ने का सफर, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, बिहारी अस्मिता और सम्मान का मुद्दा। बीजेपी, जदयू, आरजेडी और कांग्रेस पर तीखे हमले। 

पूरा इंटरव्यू देखें और जानें जन सुराज पार्टी का विज़न बिहार के लिए।