न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम भारत स्काउट और गाइड एवं नेशनल कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा जिला संगठन आयुक्त स्काउट संजय कुमार झा एवं एनसीसी कमांडेंट अजय कुमार यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया जो भारत स्काउट और गाइड जिला कार्यालय से निकलकर जेल गेट, कचहरी रोड, लहटन चौधरी चौक, धर्मशाला रोड, अंबेडकर चौक , जिला शिक्षा कार्यालय होते हुए सुपौल उच्च विद्यालय के प्रार्थना सभा स्थल पर वापस हुआ ।
इस रैली में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति भारत स्काउट और गाइड संग्राम सिंह शामिल होकर बच्चों के देशभक्ति देखकर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना है । संजय कुमार झा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं की भुमिका देश के प्रति महत्वपूर्ण है ।वहीं अजय कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में तिरंगा के शान के महत्व के बारे में बताते हुए बच्चों को प्रेरित किया ।इस रैली में सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल के प्रधानाध्यापक मानिक चंद यादव, पवन कुमार स्काउट उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारी गण बच्चों को उत्साहवर्धन में अपनी अपनी सहभागिता दिए।