न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैमूर जिले में 11 नवम्बर को मतदान होगा और 14 नवम्बर को मतगणना। नामांकन 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके बाद 21 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा और नाम वापसी 23 अक्टूबर को होगी।
जिले में आदर्श आचार संहिता आज से लागू हो गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आचार संहिता पूरी तरह लागू की जाएगी।
कैमूर जिले के विधानसभा क्षेत्रों और मतदाता संख्या
जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं:
रामगढ़
मोहनियां
भभुआ
चैनपुर
इन चारों में कुल मतदाता संख्या 11,72,342 है और कुल 1,484 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सुरक्षा और चुनाव व्यवस्था
जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा के लिए 8 कंपनियां आ चुकी हैं, जबकि 72 कंपनियों का डिमांड किया गया था। यूपी बोर्डर पर 5 मल्टी एजेंसी फोर्स और 14 एसएसटी फोर्स तैनात हैं। कैमूर पहाड़ी पर 11 बूथ ऐसे हैं जहाँ नेटवर्किंग की समस्या है, वहां वायरलेस और इंटरनेट फोन की सुविधा दी गई है। जिला अधिकारी ने कहा कि कैमूर में चुनाव भय मुक्त होगा और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिला चुनाव के लिए रोल मॉडल बन सके।
बज गई बिगुल: 11 नवम्बर को मतदान, 14 नवम्बर को मतगणना
