हनुमान कथा आयोजन समिति की बैठक आयोजित

न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर

शहर के शिवलोक परिसरमें 6, 7 एवं 8 अक्टूबर को जय श्री हनुमान कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा के सफल प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित बैठक में सभी वार्डों से एक-एक प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए थे, ताकि नगर के प्रत्येक कोने तक इस धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी पहुंच सके। आयोजन समिति के अध्यक्ष विष्णुकान्त झा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में कथा वाचन का शुभारंभ 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे पूजन और उद्घाटन के साथ होगा। प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक हनुमान कथा का आयोजन होगा तथा रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 8 अक्टूबर को दिन में हनुमान जी का पूजन, दोपहर 12 बजे प्रतियोगिता, शाम 4 बजे से कथा और 8:15 बजे समापन समारोह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। संत पीठाधीश्वर स्वामी आनंद महाराज एवं सत्यानंद जी महाराज (वृंदावन) कथा का वाचन करेंगे। मौके पर विष्णु कांत झा, शुभम भारती, प्रमोद शर्मा, सुनील वर्मा, सागर यादव, रंजीत कुमार, पंकज सिंह, डॉ. राजेश, डॉ कमल किशोर, पीयूष मिश्रा, चंद्नानंद, वरुण कुमार राय, वैभव आनंद, विक्की कुमार, मोहन बरनवाल, गोपाल यादव उपस्थित थे।