भागलपुर के हबीबपुर में पोस्टर क्षतिग्रस्त करने की घटना, एक गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करोड़ी बाजार, पासी खाने के पास सोमवार देर रात को अराजक तत्वों द्वारा एक पोस्टर को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना ने इलाके में तनाव फैला दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत हबीबपुर थाने को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) हृदय कांत स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। SSP हृदय कांत ने बताया कि घटना का वीडियो और फोटो प्राप्त होने के आधार पर चार लोगों को चिन्हित किया गया है। इनमें से एक युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है, जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और गश्ती बढ़ा दी गई है। SSP ने लोगों से अफवाहें फैलाने से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आगामी पर्व-त्योहार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ कर दी है। फिलहाल हबीबपुर क्षेत्र में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।