बरारी कॉलोनी में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा, मंदिर निर्माण को लेकर उमड़ा आस्था का सैलाब

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर के बरारी कॉलोनी में रविवार को धार्मिक आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री श्री 108 स्वामी विवेकानंद नवयुवक संघ की ओर से प्रस्तावित मंदिर निर्माण के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।

सुबह से ही कॉलोनी की गलियाँ भक्ति गीतों, जयघोष और शंखध्वनि से गूंज उठीं। हाथों में कलश लिए सैकड़ों माताएँ, बहनें और श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। महिलाएँ पारंपरिक परिधानों में सजी-धजीं कलश सिर पर धारण किए आगे बढ़ रही थीं, वहीं पुरुष एवं युवा भक्ति गीतों और जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।

शोभायात्रा का प्रारंभ मंदिर स्थल से किया गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुँची। इस दौरान पूरे इलाके में धार्मिक रंग चढ़ गया। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया और प्रसाद का वितरण किया।

आयोजकों ने बताया कि इस कलश शोभा यात्रा का उद्देश्य न सिर्फ मंदिर निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प लेना है, बल्कि समाज में एकता और आस्था का संदेश भी देना है। श्रद्धालुओं का कहना था कि मंदिर बनने से क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर और भी समृद्ध होगी।

मौके पर संघ के पदाधिकारियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस मंदिर के निर्माण से समाज में धार्मिक चेतना के साथ-साथ सामुदायिक एकता को और मजबूती मिलेगी।

बरारी कॉलोनी की सड़कों पर उमड़ा यह आस्था का सैलाब न केवल एक धार्मिक आयोजन था, बल्कि समाज को जोड़ने वाला प्रेरक अवसर भी साबित हुआ।