न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
नवरात्रि के पावन अवसर पर सुपौल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में कल्चर क्लब की ओर से गुरुवार की रात रंगारंग डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं और छात्रों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। डांडिया की ताल पर गरबा नृत्य प्रस्तुत कर पूरे परिसर को उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत देवी पूजा और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद पारंपरिक वेशभूषा में विद्यार्थियों ने समूह नृत्य कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर भक्तिमय और सांस्कृतिक रंग में डूबा रहा।
इस आयोजन को सफल बनाने में कल्चर क्लब के फैकल्टी एडवाइज़र डॉ. चंद्रशेखर कुमार, अमृता, सैक इंचार्ज आनंद प्रकाश, नंदन कुमार राजू, रौशनी सुमन, क्लब के प्रेसिडेंट गुंजन कुमार, छात्र समन्वयक निकेश, युवराज, प्रशांत, आनंद, सूरज, शिवकांत, सुनानंदन, आशुतोष, गौतम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कॉलेज प्रशासन ने ऐसे आयोजनों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी बताया। नवरात्रि के इस डांडिया उत्सव ने छात्रों को भारतीय संस्कृति और परंपरा से जोड़ते हुए एकता और उत्साह का संदेश भी दिया।
सुपौल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन
