न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्थापित किये जा रहे अमर शहीद तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के लिए महामहिम राष्ट्रपति के संभावित कार्यकम को देखते हुए मुख्य मार्ग स्थित विश्वविद्यालय की जो दीवार तोड़ी गई थी अब उस जगह पर स्थायी रूप से भव्य द्वार बनाया जाएगा। यह द्वार अमर शहीद तिलकामांझी द्वार कहलायेगा। एमएलसी सह टीएमबीयू के सिंडीकेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने अपने फंड से इसे बनाने की अपनी सहमति जताई है।
15 अगस्त को कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिमा स्थापना समिति के सचिव सह सिंडीकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने एमएलसी डॉ संजीव सिंह से अपने निधि कोष से तिलकामांझी द्वार बनाने का अनुरोध किया था। जिस पर एमएलसी डॉ सिंह ने अपनी सहमति व्यक्त की। इस घोषणा के लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह के प्रति आभार जताया।
इसके पूर्व सभी ने प्रतिमा स्थल पर चल रहे कार्यों को देखा। बैठक में स्थापना समिति के अध्यक्ष डॉ शम्भू दयाल खेतान, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ गौरी शंकर डोकनिया, सज्जन कुमार किशोर पुरिया आदि उपस्थित थे।