वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को महागठबंधन की बैठक, कोसी प्रमंडल के कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सुपौल

सुपौल जिला कांग्रेस कार्यालय में वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर महागठबंधन दलों की तीन महत्वपूर्ण बैठकें हुईं। इन बैठकों की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता ने की। बैठक में विशेष रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे।

एससी-एसटी प्रकोष्ठ की बैठक

सबसे पहले जिला कांग्रेस एससी-एसटी प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सुरेश चौपाल ने की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में एससी-एसटी समुदाय से 5000 कार्यकर्ता भाग लेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि 2014 के बाद से एससी-एसटी और अति पिछड़े वर्ग पर अत्याचार बढ़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीब और दलित समाज को मताधिकार से वंचित करने की साजिश भाजपा द्वारा रची गई है।

जिला के सह संयोजक एवं विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि दलित और पिछड़े वर्गों को एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के बैनर तले इस मताधिकार यात्रा में शामिल होना होगा। उन्होंने कहा कि इसी एकजुटता से बिहार की लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प पूरा होगा और बिहार का भला संभव हो सकेगा।

महागठबंधन कार्यकर्ताओं की तैयारी

इसके बाद सुपौल प्रखंड महागठबंधन दल के सभी दलों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें संकल्प लिया गया कि 26 अगस्त 2025 को सुपौल जिला मुख्यालय की सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ महागठबंधन का झंडा, चेहरा और बैनर दिखाई देगा।

वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक

शाम चार बजे से जिला कांग्रेस कार्यालय में कोसी प्रमंडल के तीनों जिलों के महागठबंधन में शामिल सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक हुई। इसमें विधायक छत्रपति यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह, सहरसा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश झा, मधेपुरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यनारायण राम, प्रदेश कांग्रेस नेता नागेंद्र कुमार विकल, प्रद्युम्न यादव, डॉ. तारानंद सदा, डॉ. विपिन कुमार सिंह, विमल कुमार यादव, जयप्रकाश चौधरी, प्रो. अरुण कुमार यादव, शमशेर आलम, रामसागर पासवान, मिन्नत रहमानी, जितेंद्र झा, संतोष सरदार, सुरेश्वर प्रसाद सिंह, अनोखा देवी, सुभाष चंद्र सिंह, अनुपम, प्रेमनाथ झा समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 26 अगस्त की पदयात्रा बिहार में ऐतिहासिक होगी और इसे लेकर महागठबंधन कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ जुटेंगे।