न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा
सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक सरकारी शिक्षक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली चला दी। गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घायल शिक्षक विनोद कुमार मंडल मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के भान गांव के निवासी हैं और वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचोलहा, सहरसा में पदस्थापित हैं। वे रविवार को किसी विशेष कार्य से सहरसा जा रहे थे।
दोपहर लगभग 12 बजे जब वे गम्हरिया रेलवे ढाला के पास पहुंचे, तब पूर्व से घात लगाए बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूटपाट करने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक पर गोली चला दी। घायल शिक्षक को बैजनाथपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर विशेष जांच दल का गठन किया गया है। पुलिस छापेमारी कर अपराधियों की खोज में लगी है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।