गोवा होम्योपैथी रिसर्च समिट में सुनील गावस्कर और ब्रेट ली भी होंगे शामिल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
गोवा की धरती इस अगस्त एक ऐसे ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है, जब विज्ञान, शोध, खेल और नेतृत्व एक ही मंच पर एक साथ नजर आएंगे। प्रतिष्ठित JW Marriott Resort, गोवा में 16 अगस्त 2025 को होने वाला ‘गोवा होम्योपैथी रिसर्च समिट’ केवल एक वैज्ञानिक सम्मेलन नहीं होगा, बल्कि यह भारतीय होम्योपैथी के वैश्विक पुनर्जागरण और वैज्ञानिक प्रतिष्ठा की फिर से बहाली का सशक्त संदेश देगा। इसमें महान क्रिकेटर सुनील गवास्कर और ब्रेट ली भी शामिल होंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारे और जननायक नेता होंगे मौजूद
इस आयोजन को और विशेष बनाने के लिए विश्व क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली भी शामिल होंगे। दोनों ने अपनी सहमति दे दी है। उनकी मौजूदगी इस समिट को खेल जगत के अंतरराष्ट्रीय गौरव से भर देगी। वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम में खगड़िया के सांसद और लोजपा के वरिष्ठ नेता राजेश वर्मा तथा गोवा के सांसद सदानंद शेठ तानावड़े भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

‘एविडेंस-बेस्ड रिसर्च’ पर केंद्रित इस समिट में देश भर के शीर्ष होम्योपैथी विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह आयोजन पारंपरिक ज्ञान, आधुनिक विज्ञान और प्रमाणित शोध का संगम साबित होगा। गोवा के JW Marriott Resort में यह आयोजन 16 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। यह भव्य आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के एमडी डॉ. नीतीश चंद्र दुबे का मानना है कि होम्योपैथी केवल एक चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि आध्यात्म और विज्ञान का अद्वितीय संगम है।
मुंगेर (बिहार) के कल्याणपुर गांव से अपनी यात्रा शुरू करने वाले डॉ. दुबे ने दुबई और जर्मनी में तीन बार वर्ल्ड होम्योपैथी समिट आयोजित किए हैं। अगला वर्ल्ड होम्योपैथी समिट लंदन में होगा, जिसका पोस्टर हाल ही में लंदन से जारी किया गया है।