न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी में आयोजित एनडीए विधानसभा सम्मेलन के दौरान एक विवादास्पद बयान देकर नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। उनका भाषण अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू समाज को चाहिए कि वे अपने ही समुदाय की दुकानों से सामान खरीदें। उन्होंने मंच से भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “आप मेरी एक बात मानोगे, जो भी सामान खरीदो, उसे अपने भाई और गोतिया से खरीदो।” जब भीड़ ने “गोतिया” का अर्थ पूछा, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब हिंदू है।
इसी भाषण के दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि “अगली सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुनकर बांग्लादेश भेजा जाएगा।” गिरिराज सिंह ने मांस खाने से जुड़ा एक प्रसंग भी सुनाया। उन्होंने कहा कि वे खुद मांस खाते हैं लेकिन “झटका” (बलि प्रथा वाला) मांस ही पसंद करते हैं, हलाल मांस नहीं। उन्होंने दुर्गा पूजा की परंपरा का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू समाज को बलि प्रथा वाला मांस ही स्वीकार करना चाहिए। गिरिराज सिंह के इस बयान पर विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आनी तय मानी जा रही है।