गटका प्रतियोगिता में भागलपुर के बच्चों ने जीते आठ गोल्ड मेडल्स

भागलपुर। फोर्थ बिहार स्टेट गटका प्रतियोगिता राजेंद्रनगर पटना खेल भवन में आयोजित हुई। इसमें भागलपुर के बच्चों ने सात गोल्ड मैडल्स, 2 सिल्वर मेडल्स और 2 ब्रोंज मेडल्स जीत कर शहर का नाम रौशन किया | मेडम लेने वालों में राजनाथ लाल, नरेंद्र लाल, चाहत, निशीथ, कुमार वीर, शिवाय रामचंद्र, शिवानी ने गोल्ड मेडल जीता। आयुष कुमार ने सीवर मेडल जीता। जिला सचिव जय कुमार तथा कोच निखिल कुमार मैच के दौरान मौजूद रहे।