इस्माइलपुर-बिंद टोली में गंगा का कहर, स्पर संख्या 9 के डाउनस्ट्रीम में भीषण कटाव, बचाव में जुटा विभाग

न्यूज स्कैन रिपोर्टर, नवगछिया

इस्माइलपुर गोपालपुर प्रखंड के बिंद टोली गांव के समीप गंगा नदी के तेज दबाव के चलते स्पर संख्या 9 के डाउनस्ट्रीम हिस्से में करीब 55 मीटर क्षेत्र में भीषण कटाव शुरू हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अभियंता तत्काल मौके पर पहुंचे और बालू से भरी बोरियों से कटाव रोकने का कार्य शुरू कर दिया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह वही स्थान है, जहां पिछले वर्ष भी भारी कटाव हुआ था, और इस बार भी जहाज घाट की ओर तेजी से भूमि का क्षरण हो रहा है। ग्रामीणों ने विभाग पर समय रहते प्रभावी सुरक्षा कार्य नहीं करने का आरोप लगाया।

कटाव रोकने को युद्धस्तर पर कार्य जारी
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि स्पर संख्या 9 के डाउनस्ट्रीम में 55 मीटर का नोज कटा है। कटाव की सूचना मिलते ही बालू भरी बोरियों की मदद से बेस तैयार कर कटाव को रोका गया है। उन्होंने कहा कि राहत कार्य लगातार जारी है और शाम तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में ले आने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय प्रतिनिधियों ने जताई चिंता
इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि विभाग की गति धीमी रही तो स्थिति भयावह हो सकती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई स्थानों पर सुरक्षा कार्य नहीं हुए हैं, जिससे अब लोगों को भय सताने लगा है। यदि समय रहते प्रोटेक्शन कार्य किए गए होते, तो आज की स्थिति कुछ और होती।

गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल पर
उल्लेखनीय है कि गंगा नदी का जलस्तर इस्माइलपुर-बिंद टोली क्षेत्र में डेंजर लेवल पर पहुंच गया है और पिछले एक सप्ताह से इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। इससे नदी का दबाव तटबंधों पर बढ़ता जा रहा है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ और कटाव दोनों की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित और स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि आने वाले समय में इस क्षेत्र को एक और बड़ी त्रासदी से बचाया जा सके।