गंगा का जलस्तर बढा , धुरियाही पंचायत का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

नाव बना आवागमन का एकमात्र सहारा

न्यूज स्कैन ब्यूरो। कटिहार

जिले के मनिहारी प्रखंड के सुदूरवर्ती धुरियाही पंचायत में गंगा के जलस्तर मे हुई बढोतरी के बाद बाढ़ की स्थिति ने गंभीर रूप लेना शुरू कर दिया है। पंचायत के मलकायन वार्ड संख्या 1 और वार्ड संख्या 6 का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह से टूट चुका है। ग्रामीणों के पास अब आवागमन का नाव ही एकमात्र सहारा बचा है।
धुरियाही पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल ने बताया कि गंगा के जलस्तर मे लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भरने लगा है। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रांगण में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। उन्होने कहाकि उक्त पंचायत मनिहारी प्रखंड का वह इलाका है, जहां हर साल सबसे पहले बाढ़ दस्तक देती है। यहां के लोग न सड़क से जुड़ पाए हैं और न ही किसी पक्के पुल से। बरसों से नाव के सहारे प्रखंड मुख्यालय तक जाना इनकी मजबूरी बन गई है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले पंचायत के तटीय ईलाकों में भीषण कटाव देखा गया था, जिससे कई ग्रामीणों की जमीन नदी में समां गई। अब पुनः गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से स्थिति और भयावह हो गई है। खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूबने लगी हैं और ग्रामीणों को अपने घर छोड़ने की चिंता सताने लगी है।स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपील की है कि समय रहते राहत व बचाव कार्य शुरू किए जाएं ताकि जान-माल की हानि को रोका जा सके।