डेंजर लेवल पहुंची गंगा नदी का जलस्तर, देर रात इस्माइलपुर बिंदटोली के स्पर संख्या 9 के डाउनस्ट्रीम में कटाव

नवगछिया

इस्माईलपुर गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर बिनटोली तटबंध के अंतर्गत बिनद टोली गांव के समीप सपर संख्या 9 के पास शनिवार देर रात 20 से 25 मी डाउनस्ट्रीम में भीषण कटाव लग गया। कटाव की सूचना के बाद जल संसाधन विभाग के कैंप कर रहे हैं अभियंता कटाव स्थल पर पहुंचकर तत्काल प्लेटफार्म कार्य शुरू करवाया मौके पर मौजूद गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार फिर से सपर 9 नंबर के समीप जहाज घाट के इधर भीषण कटाव लग गया है।वही मौके पर मौजूद अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि कटाव की सूचना के बाद फ्लैड फाइटिंग के तहत जिओ बैंक एनसी डाली जा रही है। कटाव धीरे-धीरे कम हो रहा है।मालूम हो कि गंगा के जलस्तर जिस तरह से बढ़ा है इससे इन सभी जगह पर काफी नदी का दबाव बना हुआ है। ऐसे यहां पर पिछले एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होता रहा है पिछले बारह घंटे में 15सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ
शनिवार की संध्या छह बजे इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी डेंजर लेवल 31.60मीटर पर पहुंच कर तबाही मचाने को बेताब नजर आने लगी है।
कोसी नदी में मदरौनी में नदी में बारह घंटे में 10सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 29.82 मीटर पर बह रही है।