न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गांधी जयंती समारोह और गांधी जयंती प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह सह विश्व अहिंसा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना और पुष्पांजलि कार्यक्रम किए जाएंगे।
5 अक्टूबर को गांधी जयंती प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए उद्घाटन कर्ता, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि से संपर्क कर स्वीकृति मिलने के बाद कार्यक्रम कार्ड छपवाया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों के विद्यालय को विजेता छात्रों की सूची के साथ कार्ड प्रेषित किए जाएंगे।
बैठक में प्रकाश चंद्र गुप्ता, राजकुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सुनील अग्रवाल, वासुदेव भाई, संजय कुमार, वीणा सिंहा, तकी अहमद जावेद, मोहम्मद शहबाज, मोहम्मद जिनी हमिदी, मो कुवुल, मोहम्मद सलाउद्दीन, प्यारी देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।