न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
आसन्न विधानसभा आम चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 16 फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) गठित की गई हैं। ये टीमें निर्वाचन आचार संहिता के अनुपालन हेतु विभिन्न स्थानों पर स्वतः तथा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर छापामारी एवं जांच कार्यवाही कर रही हैं।
11 शनिवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में गठित FST टीम, जिसमें अंचलाधिकारी, सरायगढ़-भपटियाही सम्मिलित हैं, द्वारा विभिन्न स्थलों पर वाहनों की सघन जांच (Vehicle Checking) की गई।
जांच के दौरान टीम द्वारा वाहनों के कागजात, परिवहन किए जा रहे सामानों एवं आचार संहिता से संबंधित पहलुओं की गहन समीक्षा की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।