स्वतंत्रता सेनानी चतुरी शाह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, परबत्ता (खगड़िया)

परबत्ता प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 निवासी 105 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी चतुरी शाह का निधन हो गया। उनका निधन उनके पैतृक आवास पर हुआ। चतुरी शाह प्रखंड के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी थे और आज़ादी की लड़ाई में उनके योगदान को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखा गया।हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी उन्हें सम्मानित करते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और समाजसेवियों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।पिपरा लतीफ पंचायत के आनंद कुमार उर्फ विट्टू, पंकज कुमार, मोहम्मद रिजवान और मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद असलम सहित कई स्थानीय लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया।चतुरी शाह का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेकर देश की आजादी में योगदान दिया और स्वतंत्र भारत में एक आदर्श नागरिक के रूप में जीवन व्यतीत किया। उनके निधन से समाज ने एक सच्चा देशभक्त और प्रेरक व्यक्तित्व खो दिया है।