न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, कहलगांव (भागलपुर)
कहलगांव विधानसभा के गोराडीह प्रखंड में चल रहे बाढ़ राहत शिविर और सामुदायिक किचन का पूर्व राज्यसभा सांसद ने गुरुवार को भ्रमण किया। उन्होंने शिविर में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और यह भी जानकारी ली कि क्या उन्हें बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं सही ढंग से मिल रही हैं।
बाढ़ पीड़ितों ने राहत शिविर में मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “नीतीश हैं तो हम निश्चिंत हैं।”
निरीक्षण के दौरान पूर्व सांसद के साथ भागलपुर महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष सुड्डू साई, गोराडीह प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष नरेश मंडल, पप्पू मुखिया, जदयू नेता राकेश कुमार ओझा समेत कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।







